राजगढ़ः कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, जांच शुरु
राजगढ़,16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसारती में बुधवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बिस
लटका मिला युवक का शव,जांच शुरु


राजगढ़,16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिसारती में बुधवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम बिसारती निवासी रामनारायण (35) पुत्र भंवरलाल राठौर ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है युवक शराब पीने का आदी था साथ ही उसके छोटी-छोटी तीन बेटियां व एक बेटा है, उसके भाई और माता-पिता बाहर बैरसिया में रहते है। वहीं युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बिसारती में रहता था। युवक अधिकांश समय शराब के नशे में रहता था, जिसका घर पहुंचने का कोई समय नही था। घटना के दौरान पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक