Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में यमुना नदी एक बार फिर रौद्र रूप में आ गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे क्षेत्र में खतरे की आशंका गहरा गई है।
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यमुना की लहरें शहर के लोकप्रिय सेल्फी प्वाइंट तक पहुंच गई हैं जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में भय का माहौल बन गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्नान घाटों के सभी मार्ग तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए हैं और नदी में उतरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रशासन ने गोताखोरों की विशेष टीम को मौके पर तैनात किया है जो नदी के जलस्तर और आसपास की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। गोताखोरों के अनुसार, गिरी, टॉस और बाता नदियों के साथ-साथ बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।
हालांकि फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान को पार नहीं कर पाया है लेकिन लहरों का वेग अत्यधिक तेज होने के कारण स्थिति कभी भी जानलेवा हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर