Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा का बुधवार को उज्जैन से शिवपुरी-ग्वालियर जाने के दौरान ब्यावरा में जनपद सदस्य ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, इस दौरान वायरल गर्ल के परिजन सहित फिल्म निर्देशक मौजूद रहे।
विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य इंदरसिंह लववंशी सहित उनके मित्रमंडल ने एलबम सूट के लिए उज्जैन से शिवपुर-ग्वालियर जा रही प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा का सांवरिया होटल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ उनके परिवार के लोग व फिल्म निर्देशक महेन्द्रसिंह लोधी मौजूद रहे। वायरल गर्ल मोनालिसा ने भोजन के उपरांत एक पेड़ मां के नाम रोपित किया।
इस मौके पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे है, यहां आकर मुझे अच्छा लगा और बहुत खुशी हुई। निर्देशक महेन्द्रसिंह लोधी ने कहा कि यह अवसर सुखद है कि प्रदेश की गौरव मोनालिसा हमारे साथ है और मुहिम के तहत एक पेड़ मां के नाम हमने भी रोपित किया है। इस अवसर पर सरपंच अशोक जाट, भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा अध्यक्ष राम भील, देवीसिंह सौंधिया, विष्णूप्रसाद गुर्जर, सांवरिया होटल संचालक जय चैहान, मोहन लववंशी, गिरिराज लववंशी, अजय गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक