राजगढ़ः अलग-अलग घटनाओं में दो महिलओं की करंट लगने से मौत
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलखेड़ी में रहने वाली 55 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर घर के सामने लगे मोबाइल टावर के समीप करंट की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सारंगपुर सिविल अस्पताल में करंट से झुलसी 35 वर्षीय
दो महिलओं की करंट लगने से मौत


राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलखेड़ी में रहने वाली 55 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर घर के सामने लगे मोबाइल टावर के समीप करंट की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सारंगपुर सिविल अस्पताल में करंट से झुलसी 35 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मुगलखेड़ी निवासी 55 वर्षीय कस्तूरीबाई पत्नी बापूलाल मोंगिया घर के सामने लगे मोबाइल टावर के समीप काम कर रही थी। तभी वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। वहीं ग्राम सलसालई खेड़ावत में 35 वर्षीय भावना पत्नी रोहित भानमता करंट की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक