Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 16 जुलाई (हि.स.)। पांवटा साहिब के रामपुरघाट क्षेत्र में यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात करीब 12 बजे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने दी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 7 बजे तीन युवक प्रियांशु (17) निवासी टोडरपुर, बेहट, सहारनपुर वर्तमान में पांवटा साहिब में रह रहा है, अभी कुमार (15) निवासी सहारनपुर, वर्तमान निवासी रामपुरघाट और कुणाल (14) निवासी जिला बागपत, यमुना नदी के किनारे फोटो खींचने के लिए रामपुरघाट गए थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया जिससे वे तीनों बीच में फंस गए। जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे तो उनके अभिभावकों ने रात 10 बजे पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुरुवाला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उत्तराखंड पुलिस तथा एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई। तत्पश्चात स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात करीब 12 बजे तीनों किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद उनके माता-पिता को सूचित किया गया।
एसपी सिरमौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सौभाग्यवश समय रहते रेस्क्यू हो गया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि नदियों के किनारे सावधानी बरतें, विशेष रूप से बरसात के मौसम में जब जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर