Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विधानसभा स्पीकर ने पंजाब के राज्यपाल के सामने उठाई मांगे
चंडीगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार चंडीगढ़ में स्थित एमएलए हॉस्टल तथा हरियाणा निवास का विस्तार करना चाहती है। बुधवार को इन मांगों के संबंध में विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के साथ बैठक की। इस बैठक में चंडीगढ़ के उपायुक्त समेत यूटी प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में स्पीकर ने विधायकों से लेकर विधान सभा कर्मचारियों के ऑफिस भवन संबंधी आदि मुद्दों को उठाया। स्पीकर कल्याण ने विधान भवन परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार, हरियाणा एमएलए हॉस्टल परिसर में विधायकों के निजी स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों आदि के लिए ठहरने की आवश्यक सुविधाओं का विस्तार, हरियाणा निवास के विस्तार हेतु भूमि, नई डिस्पेंसरी के लिए भूमि समेत कई योजनाओं पर प्रस्ताव रखा।
स्पीकर ने यूटी प्रशासक के समक्ष विधान भवन में फोटो गैलरी के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा। यूटी प्रशासक ने आवश्यक कार्यवाही के लिए सहमति जताई है। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा, गृह सचिव मनदीप बराड़, डीसी निशांत यादव, मुख्य वास्तुकार राजीव कुमार मेहता समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा