Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 16 जुलाई (हि.स.)। महानगर कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में मंगलवार रात एक वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित पत्रकार का नाम किसलय मुखर्जी है। वे बंगाल के एक निजी समाचार चैनल में एंकर के रूप में काम करते हैं।
किसलय मुखर्जी न सिर्फ टेलीविजन पर सक्रिय हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय के प्रचारक के रूप में भी जाने जाते हैं। इसी कारण उन्हें ऑनलाइन कई बार अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
किसलय आमतौर पर सफर के लिए मां फ्लाईओवर का उपयोग करते हैं, लेकिन मंगलवार रात को उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे की सड़क से घर लौटने का फैसला किया। बुधवार को किसलय ने मीडिया को बताया कि लौटने के दौरान पार्क सर्कस रेलवे गेट के पास एक युवक ने उन्हें रोककर कहा कि उसके भाई की हालत बेहद नाजुक है और उसने मदद मांगी। जैसे ही किसलय मदद के लिए आगे बढ़े, चार और युवक वहां आ पहुंचे।
हमलावरों ने किसलय के साथ पहले गाली-गलौज की और उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके बाद उन्होंने किशलय की गर्दन, पेट और सीने पर धारदार हथियार से कई बार वार किया। उनके सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया और उनकी गले की वैष्णव कंठी माला छीनने की कोशिश की गई।
घटना के तुरंत बाद, घायल किसलय ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि मुझे पार्क सर्कस में चाकू मारा गया है। अगर मैं मर जाऊं, तो यह जान लीजिए कि मेरे साथ क्या हुआ।
यह वीडियो तुरंत वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। किसलय को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे फिलहाल इलाजरत हैं।
इस घटना को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय