Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 16 जुलाई (हि.स.)।जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला स्थित निमियां अहरा में नहाने के क्रम में एक किशोर डूबकर लापता हो गया। उसकी पहचान शाहपुर लालगंज के 16 वर्षीया शाहीद उर्फ कारू खान के रूप में हुई है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी शाहीद का कोई अता पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग उसे ढूंढने में लगे हैं। मेदिनीनगर नगर निगम से जेसीबी मंगाकर अहरा का पानी कम किया जा रहा है। शाम 7 बजे तक किशोर का कोई अता पता नहीं चल पाया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे शाहीद सहित आधा दर्जन किशोर निमियां अहरा में नहा रहे थे। इसी क्रम में शाहीद लापता हो गया। अहरा में काफी गहरा पानी है। संभावना है कि डूबकर मिटटी में धंस गया होगा। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड 31 की प्रथम पार्षद प्रमिला देवी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शाहीद को स्थानीय स्तर पर ढूंढने में कामयाबी नहीं मिलने पर एसडीआरएफ बुलाने की कोशिश की जाएगी।
बताते चलें कि चैनपुर क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण अहरा लबालब भरा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार