Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 16 जुलाई (हि.स.)।24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर बाजार क्षेत्र और उसके आसपास के घरों में 4 से 5 फीट तक पानी घुस गया। खाद्य सामग्री सहित कई अन्य सामान पानी से बर्बाद हो गए। इसे लेकर चैनपुर दर्जी मोहल्ला, तालाब रोड, गैस गोदाम रोड, कमलापुरी धर्मशाला, अंबेडकर नगर में रहने वाले लोग उग्र हो गए एवं आंदोलन छेड़ दिये। बुधवार देर शाम तक पूरनचंद चौक के पास चैनपुर-सेमरा रोड को जाम कर दिया।
गुस्साए लोगों ने चैनपुर राज परिवार के विवेक भवानी सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि राज परिवार के जरिये तालाब की जमीन बेच दिए जाने के कारण लोगों का यह दुर्दशा हो रहा है। तालाब का पानी निकासी द्वार पहले दो से तीन जगह था जिसमें से दो जगहों के द्वार को बंद कर दिया गया है। सैकड़ो घर परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि सीओ के समझाने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। सीओ ने दस्तावेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
प्रदर्शन में समाजसेवी दिनेश कमलापुरी, पूर्व प्रमुख विजय कुमार गुप्ता, चंदु गुप्ता, विकास प्रसाद, लाडले खान सहित अन्य शामिल थे।
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं आहार का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे चैनपुर अंचल पदाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल लोगों से सड़क जाम हटाने की अपील की एवं उन्होंने नक्शा देखकर बताया कि उक्त जगह पर पईन (पानी) का निकासी द्वार नहीं है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि दूसरे नक्शा में देखकर पानी का निकासी द्वार खोला जाएगा एवं अपने स्तर से पानी निकासी के लिए उपाय करने की बात कही, तब जाकर लोगों ने सात घंटे बाद सड़क जाम को हटाया। इस जाम से आने जाने वाले सैकड़ों राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार