Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 16 जुलाई (हि.स.)। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि ग्रामीण संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायें। उन्होंने कहा कि गांव वालों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है और वे धीरे-धीरे सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।
विधायक बुधवार को अपने आवास पर तोरपा प्रखंड के सराबुरु ग्राम की महिलाओं की समस्याओं की जानकारी ले रहे थे। महिलाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नदी पर पुल नहीं होने के कारण और पानी भर जाने से उनको आने-जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने अपने गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे पानी की आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सड़क संपर्क में सुधार की मांग की। महिलाओं ने ग्राम विकास के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। विधायक ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की भरोसा दिया।
हाथी प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
विधायक सुदीप गुड़िया ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को तोरपा प्रखंड की फटका पंचायत के लोहाजिमी, डेरांग सहित अन्य का दौरा कर जंगली हाथियों की ओर से किये जा रहे नुकासान की जानकारी ली।
क्षेत्र के निवासियों ने हाथियों के कारण हो रही फसल हानि और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को विधायक के समक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों हाथियों की ओर से फसलों को नष्ट और घरों को तोड़ा जा रहा है और वहां रखे अनाज को गजराज खा जा रहे हैं। विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में तत्काल प्रभाव से योजना बनाने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि सरकार इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा