एबीवीपी ने कई विद्यालयों में चलाया सदस्यता अभियान
खूंटी, 16 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान 15 जुलाई से शुरू हो चुका है और खूंटी जिले में भी यह अभियान पूरी गति पर है। इसी कड़ी में अभाविप खूंटी के कार्यकर्ताओं नेे बुधवार को शहर के कई प्रमुख विद्या
एबीवीपी ने कई विद्यालयों में चलाया सदस्यता अभियान


खूंटी, 16 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान 15 जुलाई से शुरू हो चुका है और खूंटी जिले में भी यह अभियान पूरी गति पर है। इसी कड़ी में अभाविप खूंटी के कार्यकर्ताओं नेे बुधवार को शहर के कई प्रमुख विद्यालयों में छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाया।

जिला मुख्यालय स्थित सीएम ऑफ एक्सीलेंस और आरपीएस हाई स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन आयोजनों में अभाविप के रांची विभाग संयोजक प्रकाश टुटी और खूंटी जिला संयोजक पवन उपस्थित थे।

मौके पर प्रकाश टुटी ने इस अवसर पर जिले के सभी विद्यार्थियों से अभाविप की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, चाहे वे शैक्षणिक परिसर में हों या कहीं और। एबीवीपी हर तरह से उनकी सहायता का प्रयास करती है। यह संगठन छात्रों की अकादमिक और व्यक्तिगत चुनौतियों में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है।

आरपीएस स्कूल की निदेशक तेनाली टूटी ने भी विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अभाविप को छात्रों के सशक्तीकरण और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला संगठन बताया। स्कूल के शिक्षक एतवा पूर्ति ने भी विद्यार्थियों को अभाविप की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर अभाविप के कार्यकर्ता सौरभ, योगेश, दीपक, अशोक, ईशा और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा