दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कई युवाओं को मिली नौकरी
खूंटी, 16 जुलाई (हि.स.)। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से दन्ततोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन बुधवार को नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला नि
दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में कई लोगों को मिली नौकरी


खूंटी, 16 जुलाई (हि.स.)। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से दन्ततोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन बुधवार को नगर भवन में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी और श्रम अधीक्षक वॉल्टर कुजूर भी उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने रोजगार मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मेला स्थानीय युवाओं को उनके योग्यता के अनुरूप निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

इस रोजगार मेला में कुल 21 प्रतिष्ठित कंपनियों की ओर से 2683 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इसमें 631 पद विशेष रूप से झारखंड के विभिन्न जिलों के है। इसमें खूंटी जिले के भी विभिन्न पद शामिल हैं। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और कहा कि आपके अंदर छिपे हुनर को पहचानने का यह बेहतरीन अवसर है।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ऑफर लेटर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मेहनत, समर्पण और लगन के साथ कार्य कर युवा नई पहचान बना सकते हैं। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के कौशल की सराहना करते हुए नियोजकों से अपील किया कि वे इन्हें अवसर दें।

रोजगार मेला में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (नोएडा), एलएनटी कंस्ट्रक्शन (कोलकाता), मिंडा कोसी अल्युमिनियम व्हील्स (गुजरात), स्विग्गी प्राइवेट लिमिटेड (रांची), फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड (रांची), आस्क ऑटोमोटिव (औरंगाबाद), एयरटेल पेमेंट बैंक (रांची), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (खूंटी), रानी हेल्थ केयर (खूंटी) सहित कुल 21 कंपनियां शामिल थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा