राजगढ़ः मारपीट के भय से मासूम छात्र खिड़की से कूदा, संचालक पर केस दर्ज
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर कांसौर जोड़ के नजदीक संचालित ज्ञानस्थली एकेडमी में संचालक द्वारा 7 साल के छात्र के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की गई, जिससे भयभीत बालक खिड़की से कूद गया, जिसके पैर में गंभीर चोटें लगी है
छात्र खिड़की से कूदा,संचालक पर केस दर्ज


राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर कांसौर जोड़ के नजदीक संचालित ज्ञानस्थली एकेडमी में संचालक द्वारा 7 साल के छात्र के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की गई, जिससे भयभीत बालक खिड़की से कूद गया, जिसके पैर में गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की शिकायत पर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पीपलबेपुरोहित निवासी बीरमसिंह पुत्र प्रेमसिंह सौंधिया ने बताया कि उसका 7 वर्षीय छोटा भाई शिवम सौंधिया ब्यावरा में कांसौर जोड़ के सामने बने ज्ञानस्थली एकडेमी में हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करता है, 13 जुलाई की शाम को एकेडमी संचालक नीरज यादव ने शिवम के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, जिससे भयभीत होकर वह दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गया। बालक के पैर में गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने एकेडमी संचालक नीरज यादव के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक