राजगढ़ः इंस्टाग्राम पर भड़काउ पोस्ट शेयर करने वाले अपचारी बालक पर केस दर्ज
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीकला में रहने वाले 16 वर्षीय बालक ने इंस्टाग्राम पर एक भड़काउ रील पोस्ट की,जिससे हिन्दु समाज की भावनाए आहत हुइ है। पुलिस ने बुधवार को अपचारी बालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अ
भड़काउ पोस्ट शेयर करने वाले अपचारी बालक पर केस दर्ज


राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीकला में रहने वाले 16 वर्षीय बालक ने इंस्टाग्राम पर एक भड़काउ रील पोस्ट की,जिससे हिन्दु समाज की भावनाए आहत हुइ है। पुलिस ने बुधवार को अपचारी बालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में लिया।

पुलिस के अनुसार कुरावर निवासी पवन मकावाना ने शिकायत दर्ज की, ग्राम कोटरीकला निवासी 16 वर्षीय बालक ने बीती शाम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें फिलस्तीन और भारत के झंडे नजर आ रहे है साथ ही बेकग्राउंड में भड़काने वाले शब्द सुनाई दे रहे है, जिससे हिन्दु समाज की भावनाएं आहत हुई है।

पुलिस ने अपचारी बालक के खिलाफ धारा 299, 351(1) (सी), 353(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले मंे अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक