राजगढ़ः महिला ने भानेज बहू पर लगाया आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा शहर में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने ग्राम लखनवास निवासी एक महिला पर व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगाया है, जो रिश्ते में उसकी भानेज बहू है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित महिला के खिलाफ आईटी
आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप, केस दर्ज


राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा शहर में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने ग्राम लखनवास निवासी एक महिला पर व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगाया है, जो रिश्ते में उसकी भानेज बहू है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार राजन सिटी ब्यावरा में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 29 जून को अपने पति के साथ भोपाल जा रही थी तभी भतीजे ने बताया कि लखनवास में रहने वाली महिला ने स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है, जो रिश्ते में उसकी भानेज बहू है। फरियादिया ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर भानेज बहू ने उसकी लज्जा का अनादर करने के आशय से अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर उसका फोटो लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। रिश्तेदारों के समझाने पर नही मानी तो थाना में शिकायत की। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपित महिला के खिलाफ धारा 79 बीएनएस, धारा 67,सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक