भारत की सांस्कृतिक विविधता को समर्पित ‘भारत सांस्कृतिक यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला
-देश भर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां -दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानंद सभागार में होगा लोक परंपरा का उत्सव चित्रकूट,16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसी
भारत की सांस्कृतिक विविधता को समर्पित ‘भारत सांस्कृतिक यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला


-देश भर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां

-दीनदयाल शोध संस्थान के विवेकानंद सभागार में होगा लोक परंपरा का उत्सव

चित्रकूट,16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय ‘भारत सांस्कृतिक यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण के विवेकानंद सभागार में दोपहर दो बजे से किया जाएगा।

यह सांस्कृतिक महोत्सव भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को मंच प्रदान करता है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। राजस्थान से आयी ममता राठौर एवं उनके दल द्वारा लोकप्रिय कालबेलिया नृत्य, नेहा सिंह सेंगर द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य, विनाता दोहरे द्वारा बधाई नृत्य, विनय कुमार द्वारा आकर्षक मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

इसके अलावा, शिखा पाल एवं उनके दल द्वारा फाग, धमाल एवं घूमर नृत्य, करिश्मा केसरी द्वारा भरतनाट्यम नाटिका, तथा राखी द्विवेदी द्वारा बघेली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत अनुभव कराएंगी।

केंद्र निदेशक आशिस गिरि ने बताया कि यह आयोजन चित्रकूट, रीवा और सतना जैसे सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध स्थलों पर किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन मणि ने बताया कि तीनों दिन कलाकारों द्वारा लोक और शास्त्रीय कला की रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक एकता, लोक परंपरा और विविधता को उत्सव के रूप में प्रस्तुत करने का एक अद्भुत प्रयास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल