फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला आरोपित न्यायिक हिरासत में
चंडीगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। विश्व के सर्वाधिक उम्र वाले एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले आरोपित को जालंधर की अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जालंधर में 114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह जब सोमवार की शाम घर के बाहर टहल रहे थे तो उन्ह
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला आरोपित न्यायिक हिरासत में


चंडीगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। विश्व के सर्वाधिक उम्र वाले एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले आरोपित को जालंधर की अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जालंधर में 114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह जब सोमवार की शाम घर के बाहर टहल रहे थे तो उन्हें एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिसमें घायल होने के बाद फौजा सिंह को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जालंधर पुलिस ने मंगलवार देररात करतारपुर के गांव दासूपुर निवासी एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमृतपाल की निशानदेही पर आज सुबह फॉच्र्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपित से मंगलवार पूरी रात थाना भोगपुर में पूछताछ की गई।

पकड़े गए आरोपित अमृतपाल सिंह को बुधवार को जालंधर की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली फॉरच्यूनर गाड़ी की हैडलाइट के टुकड़ों से ही आरोपित तक पहुंचने में मदद मिली है। आरोपित ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस बुजुर्ग को टक्कर लगी है वह फौजा सिंह हैं। आरोपित इसके बाद घबरा गया और किसी विवाद से बचने के लिए गांव में चला गया। जहां से मंगलवार की रात पुलिस ने उसे दबोच लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा