हिसार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास ढांडा ने एचएयू में की युवाओं से मुलाकात
कांग्रेस पार्टी की ‘युवा संवाद’ पहल–बदलाव का एक आंदोलनहिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। युवा कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष विकास ढांडा ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का दौरा करके और छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं
एचएयू में छात्रों से मुलाकात करते युवा कांग्रेस नेता विकास ढांडा।


कांग्रेस पार्टी की ‘युवा संवाद’ पहल–बदलाव का एक आंदोलनहिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। युवा कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष विकास ढांडा ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का दौरा करके और छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर कांग्रेस पार्टी के विचारों को रखा। दौरे के दौरान विकास ढांडा ने बुधवार काे छात्रों और युवा से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के विजन के अनुरूप शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास सहित युवाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरे ने युवा पीढ़ी के साथ सीधे जुड़ाव और संवाद को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी युवा इकाई की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।विकास ढांडा ने कांग्रेस पार्टी की चल रही ‘युवा संवाद’ पहल के मूल दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक आंदोलन है, सोच में बदलाव का, समाज में संवाद का। उन्होंने कहा कि अब रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संकल्प को दर्शाता है कि वह युवा लोगों को सशक्त बनाए, उन्हें सामाजिक चर्चा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करे, और देश में प्रगतिशील बदलाव लाए। एचएयू में यह बातचीत खुले संवाद के लिए एक मंच के रूप में कार्य की, जिससे छात्रों को अपनी चिंताओं और आकांक्षाओं को सीधे कांग्रेस नेतृत्व के सामने व्यक्त करने का अवसर मिला।विकास ढांडा ने कहा कि युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मार्गदर्शन में, ऐसे संवादों और पहलों को जारी रखने के लिए समर्पित है। यह मानते हुए कि युवाओं के साथ निरंतर जुड़ाव एक अधिक जीवंत और उत्तरदायी समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर