Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोड्डा, 16 जुलाई (हि.स.)। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गोड्डा के तत्वावधान में सुंदरपहाड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विशेष तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स था।
विद्यालय की छात्राओं ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इन आधुनिक तकनीकों के मूल सिद्धांतों, उपयोग, और भविष्य की संभावनाओं पर आधारित जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने इसे न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि प्रेरणादायक अनुभव के रूप में भी सराहा।
कार्यक्रम के आयोजन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गोड्डा के प्राचार्य राम कोटेश्वर राव और उनके सहकर्मी राहुल कुमार, सूरज कुमार, मृणाल चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने मिलकर छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए सराहनीय प्रयास किया।
कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने एआई और मेटावर्स जैसे जटिल विषयों को सहजता से समझा और उनमें निहित अवसरों को पहचाना। इस पहल ने छात्राओं में तकनीकी जागरूकता, डिजिटल आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को सशक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार