Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- उद्योग विस्तार और नीतिगत लाभों पर हुआ मंथन
इंदौर, 16 जुलाई (हि.स.)। इंदौर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राइजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत लघु उद्योग भारती के सहयोग से वल्लभ नगर स्थित राघवम कैफे रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त निदेशक एस.एस. मंडलोई और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक स्वप्निल गर्ग मौजूद रहे। इनके साथ लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवनारायण शर्मा, विनीत जैन, एवं मालवांचल क्षेत्र के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल खत्री सहित बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती से जुड़े उद्यमी, पदाधिकारी एवं महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यशाला में उद्योग जगत को सरकारी योजनाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हेमंत झा ने ZED सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया और उसके व्यावसायिक लाभों पर प्रकाश डाला। शुभम सरवर ने RAMP योजना के तहत उद्योगों को मिलने वाली वर्तमान और आगामी सुविधाओं की जानकारी साझा की। वहीं मुजम्मिल कुरैशी ने GeM पोर्टल के उपयोग, उत्पाद पंजीकरण प्रक्रिया और सरकारी टेंडर में भागीदारी से जुड़े विषयों को विस्तार से समझाया।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता ने लघु उद्योग भारती द्वारा उद्योगों के हित में किए गए नीतिगत प्रयासों की जानकारी दी और आने वाले समय में सरकार के साथ समन्वय के विभिन्न पहलुओं को साझा किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर भारत माता एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में महिला इकाई की ओर से RAMP प्रभारी नम्रता पाठक की उपस्थिति भी विशेष रही। सत्र का संचालन विकास गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन कन्हैयालाल खत्री द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर