सोनीपत में तार चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 30 गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने वर्ष 2025 में बिजली के खंभों से तार चोरी के 11 मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह आईपीएस के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जिसमें शामिल छह मुख्य आरोपियों सहित कु
सोनीपत: डीसीपी नरेंद्र कादियान


सोनीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने वर्ष 2025 में बिजली के खंभों से तार चोरी

के 11 मामलों का खुलासा किया है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह आईपीएस के नेतृत्व

में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जिसमें शामिल

छह मुख्य आरोपियों सहित कुल 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों

के पास से बुधवार को भारी मात्रा में चोरी की गई एल्युमिनियम की तारें और वारदात में

प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए हैं।

डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान ने बुधवार को बताया कि बिजली

की तारों की चोरी से न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि आम नागरिकों को

बिजली आपूर्ति में रुकावट के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी

दी कि भविष्य में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के

खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनता से अनुरोध किया गया है कि बिजली की तार चोरी या कोई संदिग्ध

गतिविधि नजर आए, तो निकटतम थाना या डायल 112 पर तुरंत सूचना दें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना