Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दो बहनों का इकलौता भाई था पारस, पुलिस मामले की जांचं में जुटी
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर के कैंप चौक के पास एक होटल संचालक की मंगलवार
देर रात बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई। युवक ने खुद को हमलावरों से बचाने का प्रयास
किया, वह भागा लेकिन हमलावरों ने पीछा करके उसे काट डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही
है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 क्वार्टर देव वाटिका निवासी पारस ने कुछ वर्ष
पहले शहर के कैंप चौक पर होटल खोला था। होटल के तीन पार्टनर हैं। शाम के समय पारस ही
होटल में होता था। वह काउंटर से लेकर पूरी मैनेजमेंट का काम संभालता था। कभी उसकी कस्टमरों
के साथ झगड़े की बात सामने नहीं आई। परिजनों के अनुसार मंगलवार रात को भी पारस होटल
पर था।
उसी दौरान कुछ लोग आकर उससे मारपीट करने लग गए। वह बचने के लिए बाहर की तरफ
भाग गया। आरोपी उसका पीछा करते हुए बाहर आ गए और उस पर तेजधार हथियार से वार करना शुरू
कर दिया। गंभीर रूप से घायल पारस को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने
उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व पारस के परिजन मौके पर पहुंचे। लगभग 25 वर्षीय
पारस उर्फ दीक्षित परिवार दो बहनों का इकलौता भाई था। हत्या के बाद घरवालों का रो-रोकर
बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि पारस मिलनसार था और उसका किसी से झगड़ा नहीं था।
ऐसे में हमलावरों ने ऐसी वारदात क्यों की, हमें नहीं पता। उन्होंने कहा कि हमलावरों
को फांसी की सजा होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पारस की हत्या
का कारण क्या है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर