उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में नई कुलपति डॉ. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति
-छात्रों ने बताया आंदोलन की जीत देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। आखिरकार छात्रों का छह माह लम्बा संघर्ष रंग लाया। राज्यपाल ने उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय के विवादित कुलपति डॉ. ओमकार यादव काे हटाकर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, फरीदाबाद की मह
डीएवी पीजी कॉलेज  छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल


-छात्रों ने बताया आंदोलन की जीत

देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। आखिरकार छात्रों का छह माह लम्बा संघर्ष रंग लाया। राज्यपाल ने उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय के विवादित कुलपति डॉ. ओमकार यादव काे हटाकर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, फरीदाबाद की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर को उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया है।

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने इसे छात्र शक्ति की जीत बताते हुए मीडिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधिमंडल जल्द नए कुलपति का अभिनन्दन करेगा व छात्रों की समस्याओं से अवगत कराएगा ।

उन्होंने मांग की कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके पटेल को भी तुरंत बर्खास्त किया जाए एवं विश्विद्यालय के आठ करोड़ रुपये के घालमेल की रिकवरी के लिए डॉ. ओमकार सिंह व संलिप्त अधिकारिओ के विरुद्ध जाँच को तेजी से आगे बढ़ाया जाये एवं ईडी की भी मदद ली जाए।

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जांच प्रकरण, भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतों को लेकर डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र पिछले छह माह से आंदोलनरत थे ।

उल्लेखानीय है कि हाल ही में तकनीकी शिक्षा सचिव की जांच के दौरान विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने लखनऊ स्थित एक कंपनी के साथ अनुबंध करके एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर का निर्माण कराया। विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के लिए बीते 5 मई को पांच सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने का निर्णय लिया गया।

जांच समिति गठन करने के बाद समिति को 15 दिनों का समय भी दिया गया था। 9 दिन बाद यानी 14 मई को आईएएनस नितिका खंडेलवाल को निदेशक आटीडीए के पद से हटा दिया गया। इसके बाद यह जांच फिलहाल लटकती हुई नजर आ रही है। छह माह से सरकार केवल खाना पूर्ति एवं आश्वासन तक ही सीमित है परन्तु आज नए कुलपति की नियुक्ति से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अब बाकी संलिप्त अधिकारिओ के विरुद्ध भी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, दक्ष रावत, मंथन, आकाश, आर्यन, नितिन आदि मौजूद रहे।

---

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल