ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर संघ की बैठक 19 को
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की बैठक प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठकर में निर्णय लिया गया कि नामकुम रामपुर मार्ग में चलने वाली सभी सीएनजी ऑटो, मैजिक और सवारी गाडियों के चालकों की बैठक
सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के सदस्यों की फोटो


रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ की बैठक प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।

बैठकर में निर्णय लिया गया कि नामकुम रामपुर मार्ग में चलने वाली सभी सीएनजी ऑटो, मैजिक और सवारी गाडियों के चालकों की बैठक 19 जुलाई को नामकुम स्थित सरहुल मैदान में होगी। बैठक में रामपुर मार्ग की सभी समस्याओं के निदान के लिए चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak