जींद-रोहतक मार्ग पर अनियंत्रित होकर खेतों में पलटी कार
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। जींद-रोहतक मार्ग पर एक कार बुधवार को अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई। कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते
खेत में पलटी कार।


जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। जींद-रोहतक मार्ग पर एक कार बुधवार को अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई। कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेपर किया गया है।

रोहतक के सुनारिया चौंक निवासी कृष्ण व योगेश किसी काम से रोहतक से जींद की ओर जा रहे थे। जब वह करसोला रोड़ बाईपास के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और धान के खेत में खड़े बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि खेत में खड़े पोल के दो हिस्से हो गए और कार के परखच्च्चे उड़ गए। खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूर व किसान आवाज को सुन कर कार के पास पहुंचे और उन्होंने देखा कि कार के अंदर दो युवक फंसे हुए थे। शीशे तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भिजवाया। दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा