Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के हांसी सदर क्षेत्र के गांव डाटा में निर्माणाधीन
मकान की छत डालते समय बड़ा हादसा हो गया। छत पर पत्थर लगाते समय अचानक एक भारी पत्थर
टूटकर भरभरा गया, जिससे दो मजदूर कई फीट नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे
में 40 वर्षीय मजदूर दलबीर को ज्यादा चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि दलबीर पहले ही पारिवारिक संकट से जूझ रहा है। उसकी पत्नी
की मृत्यु हो चुकी है और उसके पांच बच्चे हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने
घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए गांव डाटा से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जहां से उन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया। एक अन्य घायल मजदूर जगदीश
ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को छत पर पत्थर लगा रहे थे कि पत्थर
अचानक टूट गया और दोनों नीचे आ गिरे। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और
दलबीर की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायल अपने परिवार का मजदूरी के माध्यम से ही
पालन पोषण करते हैं। ऐसे में इन्हें चोट लग जाना परिवार के लिए गंभीर चिंता का विषय
बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मकान मालिक भी अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल
का निरीक्षण कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि
निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस
मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर