Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिलांग, 16 जुलाई (हि.स.)। मेघालय के पूर्व जयंतिया हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पशु तस्करों द्वारा किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए।
बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह घटना 12 जुलाई की भोर में खासीमारा नदी के पास हुई। बयान के अनुसार, लगभग 20 तस्करों का एक गिरोह सीमा से सटे नदी के जरिए 30 से 40 मवेशियों को बांग्लादेश में ले जाने की कोशिश कर रहा था।
जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोका, तो सीमा पार से 40 से 50 लोगों की एक भीड़ भारत की ओर बढ़ी और जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए। आत्मरक्षा में बीएसएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप हवाई फायरिंग की। इसके बाद सभी हमलावर भाग खड़े हुए। मौके से बीएसएफ ने 13 मवेशियों को बरामद किया है।
बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि सीमा की सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश