Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 16 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर उठी आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए इसे “नकली स्कैम” करार दिया है और अपने ही ‘समर्थकों’ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें इन धोखेबाज समर्थकों की जरूरत नहीं।
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक लंबे पोस्ट में एपस्टीन से जुड़ी हालिया घटनाओं और न्याय विभाग के निर्णय पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उन मागा (MAGA - Make America Great Again) समर्थकों की आलोचना की, जो एपस्टीन केस से जुड़ी गोपनीय दस्तावेजों और कथित ‘क्लाइंट लिस्ट’ की सार्वजनिक रूप से मांग कर रहे हैं। ट्रंप ने इसे “डेमोक्रेट्स का प्रोपेगेंडा” बताया और लिखा- “अब जो नया स्कैम शुरू हुआ है, उसे हम हमेशा ‘जेफ़री एपस्टीन धोखा’ कहेंगे। मेरे पूर्व समर्थक इस बकवास में फंस गए हैं- पूरा का पूरा हुक, लाइन और सिंकर। वे कभी नहीं सीखते, चाहे आठ साल तक लूनाटिक लेफ्ट ने उन्हें कितना ही बेवकूफ क्यों न बनाया हो।”
हालांकि, ट्रंप के जिन समर्थकों को एपस्टीन ने भूतपूर्व कहा है, उनमें वर्तमान में उनके साथ खड़े कई प्रमुख नेता अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लौरा लूमर भी शामिल हैं, जो खुले तौर पर एपस्टीन फाइल्स की पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
इसपर ट्रंप ने और तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि “इन कमजोरों को डेमोक्रेट्स का काम करने दो। मैं अब तुम्हारा समर्थन नहीं चाहता। जब देश ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है, तब ये लोग मीडिया के बहकावे में आकर एपस्टीन जैसे उबाऊ मामले पर चर्चा कर रहे हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय