बिहार के नालंदा जिले में वज्रपात से तीन लाेगाें की माैत, दाे झुलसे
पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। बिहार के नालंदा जिले में बुधवार काे अलग अलग थाना क्षेत्राें में हुई वज्रपात की घटना में तीन लाेगाें की माैत हाे गयी, जबकि दाे लाग बुरी तरह से झुलस गये हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वज्रपात से मौत की पहली
वजपात की फाइल फाेटाे


पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। बिहार के नालंदा जिले में बुधवार काे अलग अलग थाना क्षेत्राें में हुई वज्रपात की घटना में तीन लाेगाें की माैत हाे गयी, जबकि दाे लाग बुरी तरह से झुलस गये हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

वज्रपात से मौत की पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के दाउदपुर विशंभर बीघा गांव में हुई, जहां यशोदा देवी नाम की महिला खेत में धान रोप रही थी। इसी दौरान तेज गर्जना और चमक के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यशोदा देवी परिवार की मुखिया थीं और उनका निधन पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।

दूसरी घटना वेना थाना क्षेत्र के गिरधर चक गांव की है, जहां खेत में काम कर रहे रणधीर प्रसाद वज्रपात की चपेट में आ गए। लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीसरी घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है, जहां सीमा देवी नामक महिला वज्रपात की चपेट में आ गईं। वह उस समय घर के आंगन में कुछ काम कर रही थीं। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से वह वहीं गिर पड़ीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इन तीन घटनाओं के अलावा दो अन्य गांवों से वज्रपात से झुलसने की खबरें आई हैं। दोनों झुलसे हुए व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नालंदा में हाे रही लगातार बारिश काे देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खेतों में काम करने के दौरान या खुले मैदान में रहने से बचने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की सूची भी जारी की गई है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी