Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। बिजुरी थाना अंतर्गत केवई बैरियर के पास तीन बाइक सवारों ने युवक से मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया और जब युवक ने अपने साथियों के साथ उसका पीछा किया तो उस पर चाकू से हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चाकू से हमला करने वाले लोगों को पकड़ते हुए बिजुरी पुलिस को सुपुर्द किया। घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया।
हमले में घायल युवक किशन गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह मै और मेरा भाई केवई नदी की ओर गया हुआ था। जहां से वापस आ रहा था तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पर पहुंचे और मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए, जिस पर किशन गुप्ता के भाई ने यह जानकारी घर पर दी और मोबाइल छीन कर भागे युवकों का बाइक से पीछा करने के दौरान ग्राम डोगरिया में स्थित क्रेशर के पास उन्हें पकड़ लिया और मोबाइल वापस मांगने के दौरान बाइक में सवार ने किशन गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्तीकराया गया है। दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपी शहडोल निवासी हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, पूछताछ जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला