गंगा में छलांग लगाकर स्टंटबाजी करने वाले युवा चढ़े पुलिस के हत्थे
कानपुर, 16 जुलाई (हि. स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगापुल से गंगा में चलांग लगाकर स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने बीते सोमवार को 65 से 70 फीट ऊंचे पुल से स्टंट किया था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने दोनों
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित


कानपुर, 16 जुलाई (हि. स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगापुल से गंगा में चलांग लगाकर स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने बीते सोमवार को 65 से 70 फीट ऊंचे पुल से स्टंट किया था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने दी।

सोशल मीडिया फेमस होने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कहीं बीच चौराहे पर यातायात को बाधित करते हुए डांस करने लगते हैं। तो कहीं जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हैं। ऐसा ही एक मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र के जाजमऊ पुल का देखने को मिला। जहां दो युवक पुल से गंगा में छलांग लगा रहे हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होते ही आला अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए दोनों आरोपित बाजपेयी नगर ऊंचा टीला जाजमऊ के रहने वाले आर्यन खान और अरबाज खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को भी दोनों काे स्टैंड करने के लिए पुल पर कुछ लोगों ने मना किया, लेकिन वह दोनों नहीं माने और स्टैंड करने में व्यस्त हो गए। पकड़े गए स्टंटबाज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने बीते सोमवार को पुल से करीब 65 से 70 फीट नीचे नदी में कूद कर स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप