Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,16 जुलाई (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार घनघनुवा गांव निवासी एक युवक मंगलवार की रात गिरधरपुर गांव में बिजली का तार जोड़ने गया था तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घर से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कोठवार घनघनुवा गांव के निवासी गुलशन कुमार (30) पुत्र दयाराम गिरधरपुर गांव में रात को बिजली का तार जोड़ने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार गुलशन बिजली का तार जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई और उनका एक हाथ बहुत बुरी तरह झुलस गया आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार सुबह सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक को करंट एक हाथ से लगा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर गांवों में बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के बिजली मरम्मत के कार्य कराए जाते हैं। कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निजी स्तर पर इन कार्यों को करते हैं। क्योंकि विभागीय जिम्मेदारियां समय पर पूरी नहीं होतीं। गांव में बिजली की खराबी कई दिनों से बनी हुई थी और गुलशन को निजी तौर पर बुलाया गया था, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव