वोकेशनल के शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते अधिकारी : एसोसिएशन
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर मांगों से सम्बंधित सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। मौके पर डॉ अटल पाण्डेय ने बुधवार को राज्यपाल से कहा कि राज्य में वोकेशनल
राज्यपाल से मिलते एसोसिएशन के सदस्य


रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर मांगों से सम्बंधित सात सूत्री मांगपत्र सौंपा।

मौके पर डॉ अटल पाण्डेय ने बुधवार को राज्यपाल से कहा कि राज्य में वोकेशनल सहित अन्य शिक्षा व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। वोकेशनल के अधिकतर विभाग अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है, लेकिन उन्हें सम्मानजनक राशि नहीं मिल रही है। वोकेशनल के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय में नहीं होने से उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता। वोकेशनल विषयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के समायोजन पर राजभवन और सरकार को विचार कर, उचित निर्णय लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में प्राध्यापकों, कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होना, जो प्राध्यापक कार्य कर रहें हैं उन्हें समय पर प्रोन्नति नहीं मिलना शर्मनाक है।

शिक्षा जगत में सत्र लेट होना, प्राध्यापकों के अभाव के कारण गुणवत्तायुक्त शिक्षा छात्रों को नहीं मिल पाना, मूलभूत सुविधाओं का अभाव चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं एसोसिएशन के अवधेश ठाकुर ने विभिन्न मांगों को राज्यपाल के समक्ष उठाया। इसमें विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करने, वोकेशनल गेस्ट शिक्षकों की मासिक वेतन विश्वविद्यालय की ओर से फिक्स करने, विभाग की ओर से रिसर्च स्कॉलर की मदद करने और सीनेट और सिंडिकेट एवं एकेडमिक या कोर कमेटी में वोकेशनल शिक्षक एक या दो सदस्य को रखना सहित अन्य शामिल है।

वहीं उपरोक्त मांगों पर राज्यपाल ने कहा कि उनकी सभी समस्याओं को वे कुलपतियों की बैठक में विचार करेंगे।

उन्होंने अतिथि शिक्षकों को सम्मानजनक फिक्स वेतन देने की बात भी कही। प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रशांत सौरभ और अभिषेक बनर्जी सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak