हसनपुरा पुलिया के पास नई सीवर लाइन निर्माण कार्य के महापौर ने किया निरीक्षण
क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को हटाकर 350 मीटर लंबी नई पाईप लाइन डाल रहा हेरिटेज निगम,महापौर कुसुम यादव ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ तीव्रता के कार्य करने के दिए निर्देश
हसनपुरा पुलिया के पास नई सीवर लाइन निर्माण कार्य के महापौर ने किया निरीक्षण


हसनपुरा पुलिया के पास नई सीवर लाइन निर्माण कार्य के महापौर ने किया निरीक्षण


जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। हसनपुरा पुलिया के पास चले रहे नई सीवर लाइन डालने के निर्माण कार्य का बुढधवार हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान निगम महापौर कुसुम यादव ने निगम अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। नई लाइन डालने के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाएं। निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने महापौर कुसुम यादव को बताया कि नई सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू किया जा चुका है। जिसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा की जा रही है। सीवर लाइन की वजह से सड़क धंसने की समस्या बार बार नहीं हो, इसके लिए 350 मीटर लंबी नई सीवर लाइन डाली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून के मद्देनजर निगम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद गुप्ता और अमृत योजना के इंजीनियर मौजूद रहे।

चांदपोल श्मशान घाट पर किया निरीक्षण,पार्कों में सफाई नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश

इसके साथ ही निगम महापौर कुसुम यादव ने चांदपोल स्थित श्मशान घाट में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट परिसर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और टूटी कुर्सियों को सही कराने के निर्देश दिए। वहीं शहर के निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव ने वार्ड 52 में पद्मावती कॉलोनी स्थित पार्कों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान शाखा समिति चेयरमैन पूनम शर्मा ने महापौर को बताया कि पार्कों में कई जगह पर टूट फूट हो रही है। सफाई व्यवस्था भी प्रतिदिन नहीं की जा रही है। जिससे कि पार्क में घूमने वाले लोगों को परेशानी आ रही है।

इस पर महापौर कुसुम यादव ने पार्क में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर संवेदक को नोटिस देने और पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश