युवक का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
सुलतानपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। धम्मौर थाना अंतर्गत मनियार गांव में बुधवार सुबह फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अंजू मिश्रा ने बताया कि, मनियार गांव
युवक का फांसी के फंदे से लटका मिला शव


सुलतानपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। धम्मौर थाना अंतर्गत मनियार गांव में बुधवार सुबह फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी अंजू मिश्रा ने बताया कि, मनियार गांव निवासी अर्जुन यादव (35) का शव आज सुबह घर में फांसी के फंदे से लटका मिला है। परिजनाें ने जब बेटे का शव देखा ताे राेना-पीटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पर पड़ाेसियाें की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे फंदे से नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजन घटना के संबंध में काेई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत का कारण स्पष्ट हाेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता