Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में नवनियुक्त बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में सचिव भावना तनेजा, राजीव मोदी, शालिनी सिंघानिया और जसदीप सिंह शामिल थे।
इस दौरान क्लब की ओर वर्ष 2025-26 के लिए नव-निर्वाचित बोर्ड का परिचय दिया गया और समाज सेवा से जुड़े प्रमुख कार्यों की जानकारी साझा की गई।
मौके पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने राज्यपाल को क्लब की प्रमुख पहल की जानकारी दी। इसमें सदर अस्पताल, रांची को 45 लाख मूल्य की मेमोग्राफी मशीन देना करना, वाईएसएस अस्पताल में नेत्र चिकित्सा विभाग का उन्नयन और अगस्त माह में नेत्र परीक्षण वैन देने की योजना, रांची शहर को तीन डायलिसिस मशीनें और एक एफेरेसिस मशीन देने की योजना शामिल है।
इसके अलावा क्लब की ओर से 19 से 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले रोटरी जिला सम्मेलन-2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल की उपस्थिति के लिए आमंत्रण भी दिया गया।
क्लब ने राज्यपाल को रोटरी क्लब ऑफ रांची का मानद सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जो पूर्व में डॉ जाकिर हुसैन, जगन्नाथ कौशल, पि वेंकेतासुब्बैया, वेद प्रकाश मारवाह, सयैद सिब्ते रज़ी जैसे राज्यपालों को भी प्रदान किया गया है।
मौके पर राज्यपाल ने क्लब की सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य के कार्यों के लिए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak