Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 16 जुलाई (हि.स.)। कालपी
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद यादव ने बुधवार को कालपी क्षेत्र के तीन दर्जन कांवड़ यात्रियों के जत्थे को बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड के लिए धूमधाम पूर्वक रवाना किया।बम बम भोले के नारे लगाते हुए रवाना हुये।
जोल्हुपुर मोड़ में मूंन राइज होटल के परिसर में मगरौल समेत क्षेत्र के कांवड़ यात्री बीरपाल सिंह चौहान की अगुवाई में एकत्रित हो गये। शाम को देवघर झारखंड बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कावरियो को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने रवाना किया। तीर्थ यात्रा के लिए सभी लोगों को शुभकामनाये दी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कावड़ यात्रा एक प्राचीन परंम्परा है। जो सदियों से चली आ रही है। कांवड़ यात्री गंगाजल भगवान शिव को समर्पित करते हैं। कावड़ यात्रा शांति एवं भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती है।तथा मानसिक शांति और प्रसन्नता मिलती है। इस अवसर पर रविंद्र सिंह चौहान पड़री, गंगा प्रसाद, राजेंद्र पोरवाल,सभासद राकेश यादव, सभासद प्रतिनिधि आशु बाबा, शिव बुंदेला, रविंद्र कोरी, दिग्विजय सिंह चौहान, शरद कुमार तिवारी अमन गुप्ता, अरविंद राठौर समेत भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा