सोनीपत: आंखो पर पट्टी बांध हिसार घटना पर जताया रोष
गन्नौर के खुबडू-भांवर रोड स्थित नवज्योति शिक्षा सदन के अध्यापकों ने 16 जुलाई को हिसार में घटित घटना पर बुधवार को रोष व्यक्त किया। अध्यापकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर स्व. जगबीर सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और घटना की कड़ी निंदा
सोनीपत: आंखों  पर काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट करते शिक्षक।


सोनीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर के खुबडू-भांवर रोड स्थित

नवज्योति शिक्षा सदन के अध्यापकों ने हिसार में घटित घटना पर बुधवार को

रोष व्यक्त किया। अध्यापकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर स्व. जगबीर सिंह की आत्मा

की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और घटना की कड़ी निंदा की।

अध्यापकों ने कहा कि समाज में बढ़ रही ऐसी घटनाओं के पीछे बच्चों

में संस्कारों की कमी एक बड़ी वजह है। उन्होंने अभिभावकों और समाज से अपील की कि बच्चों

को अच्छे संस्कार और सही-गलत की पहचान कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूल प्राचार्य

राजेंद्र कौशिक ने कहा कि पहले समाज और रिश्तेदार बच्चों की गलतियों पर उन्हें टोकते

थे, जिससे बच्चों में नैतिकता बनी रहती थी, लेकिन आज हमें क्या फर्क पड़ता है वाली मानसिकता

समाज में बढ़ गई है, जो चिंता का विषय है। अध्यापकों ने मांग की कि स्वर्गीय जगबीर सिंह

को शहीद का दर्जा दिया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना