Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी सदानंदजी महाराज के जन्मदिवस और गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई को किया जाएगा।
यह आयोजन पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में होगा। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गुरु पूजन के साथ दिव्यवाणी की अमृतवर्षा होगी। कार्यक्रम में स्वामी सदानंद महाराज स्वयं उपस्थित होकर अपने शिष्यों को भजन, सत्संग और प्रवचन के माध्यम से गुरु की महिमा का बोध कराएंगे।
स्वामीजी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद और प्रसाद देंगे। सर्राफ ने सभी भक्तों से समय पर मंदिर पहुंचकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सहभागी बनने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar