विदिशाः पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण, जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर मौके पर बनाया गया पंचनामा
विदिशा, 16 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया
पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण


डबल लॉक एवं मूंग उपार्जन का औचक निरीक्षण


विदिशा, 16 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि बुधवार को सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप विदिशा और इंडियन ऑयल पंप की जांच की गई। जांच कार्यवाही के दौरान निर्धारित पैरामीटर अनुसार निशुल्क हवा पंप और शौचालय की सुविधा में कमियां पाए जाने पर इन सभी सुविधाओं में सुधार ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के निरीक्षण दौरान स्टॉक सत्यापन, डेन्सिटी से क्वालिटी की जांच, 5 लीटर माप से सही नापतोल की जांच और एक्सप्लोसिव लाइसेंस की जांच, टैंक में डिप रॉड से पेस्ट लगाकर पानी की जांच की गई, जिसमें टैंक में पानी नहीं होना पाया गया। स्टॉक सही क्वालिटी और नाप का प्रदाय किया जाना पाया गया है तथा एक्सप्लोसिव लाइसेंस 2028 तक वैलिड भी पाया गया है। पंप और शौचालय में लॉक लगा होना और निशुल्क हवा मशीन खराब होना सहित इत्यादि कमियां पाए जाने पर मौके पर ही पंचनामा बनवाये जाने की कारर्वाई कराई गई है।

डबल लॉक एवं मूंग उपार्जन का औचक निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अंशुल गुप्ता के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने मूंग उपार्जन केंद्र शमशाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी जगदीश गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर द्वारा उचित जानकारी दी गई, साथ ही एसडीएम द्वारा डबल लॉक शमशाबाद का भी औचक निरीक्षण कर कृषकों को पात्रता अनुसार खाद एवं उर्वरक वितरण कार्यों का संपादन करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर