Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार की ओर से ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन का नया अध्ययन केंद्र छोटूराम किसान कॉलेज जींद में शुरू किया गया है। जीजेयू की टीम ने कॉलेज में निरीक्षण के बाद इसकी मंजूरी दे दी है।
बुधवार को जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. कुलबीर सिंह रेढू ने कहा कि जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की टीम ने छोटू किसान कॉलेज का पिछले महीने भ्रमण किया था। जिसमें कॉलेज की कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी, क्लासरूम व प्रशासनिक व्यवस्था आदि का निरीक्षण करने के बाद ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के तहत छोटू राम किसान कॉलेज को केंद्र खोलने की अनुमति मिल गई है।
इसके लिए दाखिले जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं। इस अध्ययन केंद्र में इस वर्ष से निम्न कोर्स शुरू होंगे। इनमें बीए, बीकॉम, डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन सप्लाई चैन एनालिसिस शामिल हैं। इस अध्ययन केंद्र की शैक्षणिक ओर प्रशासनिक जिम्मेदारी प्राचार्य एवं मुख्य समन्वयक डा. कुलबीर सिंह रेढू के नेतृत्व में निभाई जाएगी।
इसमें डा. सतिंदर सिंह कुंडू को को कॉर्डिनेटर, संजय खर्ब को डिप्टी कॉर्डिनेटर ओर सुखविंदर खर्ब को कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है। जीजेयू के कॉलेज कॉर्डिनेटर डा. सतिंदर सिंह कुंडू ने कहा कि दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सीआर कॉलेज में आकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। यूजीसी के निर्देशानुसार एक समय में अब एक साथ दो डिग्री की जा सकती हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका कहीं भी रेग्यूलर एडमिशन है तो वे विद्यार्थी भी जीजेयू के इस स्टडी सेंटर से एक साथ दूसरी डिग्री कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा