Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद पौड़ी को टीबी मुक्त बनाने में समस्त विभागों को सामूहिक जिम्मेदारी के साथ ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने सभी विकास खंडों में विभागीय समन्वय से टीबी मरीजों को गोद लेने, प्रतिदिन निगरानी तथा निक्षय पोषण योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
बुधवार को डीएम कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जनपद पौड़ी में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य को टीबी मुक्त करना हमारा संकल्प है। उन्होंने डीएम पौड़ी को सभी नगर निकायों में अधिशासी अधिकारियों एवं आयुक्तों की बैठक लेकर प्रत्येक वार्ड को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। बीडीओ एवं बीईओ, समस्त चिकित्सकों को निक्षय मित्र बनाया जाने और मरीजों की पोषण संबंधी जानकारी नियमित लिए जाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने एसपीएस की होम विजिट सुनिश्चित किए जाने, 15 दिन के भीतर विस्तृत एक्शन प्लान बनाए जाने और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों को टीबी मुक्त बनाए जाने के लिए शपथ दिलाए जाने के निर्देश दिए। बताया कि सहकारी बैंक पूरे राज्य में टीबी मुक्तिकरण के लिए अपने लाभ का एक करोड़ रुपये खर्च करेंगे।
जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले में टीबी के 650 चिन्हित मरीजों में से 633 मरीजों का उपचार प्रारंभ हो चुका है। बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है और एनजीओ के सहयोग से अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इस दौरान टीबी चैंपियन मनोज खत्री एवं एएनएम सावित्री देवी को सम्मानित किया गया। डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने निक्षय मित्र के रूप में टीबी मरीज हरीश रौथाण को पोषण किट प्रदान किया। कहा कि लाभार्थियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए धनाभाव नहीं होगा। हमारी प्राथमिकता जिले को पूरी तरह टीबी मुक्त करना है।
इस अवसर पर सीडीओ गिरीश गुणवंत, एडी माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराड़ी, सीएमओ डा. एसएम शुक्ला, प्रभारी सीईओ नागेन्द्र बर्त्वाल, एसीएमओ डा. पारुल गोयल, एसीएमओ डा. विनय त्यागी, पीएमएस जिला अस्पताल डा. एलडी सेमवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह