Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—विशेष उद्देश्य और संदेश के साथ किया जा रहा वन का नामकरण
—18 जुलाई से शुरू होगा विशिष्ट वन अभियान, 5 सितम्बर तक चलेगा
वाराणसी,16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठी पहल की है। प्रदेश के साथ ही इस वर्ष भी धर्म नगरी काशी में कई स्थानों पर विशिष्ट वन विकसित किया जायेगा। इन वनों का महत्व न केवल पौधरोपण की दृष्टि से है, बल्कि हर वन का नामकरण विशेष उद्देश्य और संदेश के साथ किया जा रहा है। यह अभियान पर्यावरणीय संतुलन के साथ राष्ट्रीय, सामाजिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की जड़ों को भी मजबूत करने का कार्य करेगा। विभिन्न स्थानों पर 15 से अधिक वनों को स्थापित किया जा रहा है।
विशिष्ट वन- परंपरा व राष्ट्रीयता से जुड़ाव और जागरूकता का संदेश
प्रदेश सरकार हर वन का नामकरण विशिष्ट विचार और संदेश को लेकर कर रही है। जैसे- 'शौर्य,सिन्दूर वन' के माध्यम से वीर सेनानियों का सम्मान, 'भाई-बहन वृक्षारोपण' के माध्यम से पारिवारिक भावनाओं को प्रोत्साहन और 'एक पेड़ गुरु के नाम' के जरिए गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना, गोपाल वन गोवंशों के हितार्थ, त्रिवेणी वन महाकुम्भ-2025 की स्मृति को ताजा करने के लिए स्थापित किया जाएगा । यह पहल न केवल पौधारोपण तक सीमित है, बल्कि यह भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी उत्पन्न करती है। कुछ विशिष्ट वनों की स्थापना को विशेष तिथियों से भी जोड़ा गया है। जिसमें 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भाई-बहन वन ,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन शौर्य-सिंदूर वन ,5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर एक पेड़ गुरु के नाम लगाया जाएगा।
प्रभागीय वन अधिकारी स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि पौधरोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत विशिष्ट वनों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 से अधिक विशिष्ट वनों की स्थापना होनी है। 18 जुलाई से शुरू विशिष्ट वन अभियान 5 सितम्बर तक चलेगा। औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए दिनांक 6 ,7 और 8 अगस्त को औद्योगिक इकाइयों के परिसर में पौधरोपण तथा संकल्प गोष्ठी होगी। इसमें कानपुर, बरेली तथा मेरठ वन प्रभाग की भागीदारी होगी। —विशिष्ट वनों की स्थापना की प्रस्तावित सूची व तारीख
1 -एकलव्य वन,स्थान: सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज, बड़ागांव,पौधे: 7500
तिथि: 18 जुलाई,-ऑक्सी वन (मियावाकी तकनीक से इसे विकसित किया जायेगा ),स्थान —एनएचआई रिंग रोड, गेल पेट्रोल पंप के सामने,पौधे: 3000,तिथि: 19 जुलाई,शक्ति वन,स्थान---एनएचआई रिंग रोड ,गेल पेट्रोल पंप के सामने,पौधे-3000,दिनांक-21 जुलाई,त्रिवेणी वन,स्थान-बरथौली ग्राम समाज,पौधे -7500,दिनांक-23 जुलाई , अटल वन,स्थान -अटल आवासीय स्कूल,पौधे -500,दिनांक- 25 जुलाई,सहजन भंडारा
स्थान -पीएम एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,पौधे -500,दिनांक-26 जुलाई,7-गोपाल वन,स्थान -छांही ग्राम समाज गौशाला भूमि,पौधे -2600
दिनांक-27 जुलाई,8 --एकता वन,स्थान -पुलिस लाइन पौधे -100
दिनांक-31 जुलाई ,09-पवित्र धारा वृक्षारोपण स्थान -मारकण्डेय महादेव इंटर कॉलेज , कैथी ,पौधे -200, दिनांक -4 अगस्त ,10--औद्योगिक इकाइयों द्वारा 6 ,7 तथा 8 अगस्त को वृक्षारोपण व संकल्प गोष्ठी में भागीदारी (कानपुर बरेली ,मेरठ वन प्रभाग ),11- भाई-बहन वृक्षारोपण (रक्षाबंधन वाटिका ) स्थान-भोहर ग्राम समाज भीटा
पौधे -2500,दिनांक-9 अगस्त,12 -शौर्य /सिंदूर वन, स्थान-जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कैंट,पौधे -300,दिनांक-15 अगस्त,13 -एक पेड़ गुरु के नाम-
स्थान-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर-,पौधे -2500 दिनांक-5 सितम्बर
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी