सिख छात्र-छात्राओं को मिलेगा राज्यस्तर पर सम्मान, 19 जुलाई को रायपुर में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
- छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का पांचवां आयोजन
सिख छात्र-छात्राओं को मिलेगा राज्यस्तर पर सम्मान, 19 जुलाई को रायपुर में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह


रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिख विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की अभिनव पहल छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पिछले चार साल से की जा रही है। 19 जुलाई को रायपुर स्थित खालसा स्कूल में “सिख विद्यार्थी राज्य प्रतिभा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस समारोह में वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सिख छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मौजूद रहेंगे।

साथ ही, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चवन्नी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, खाद्य आयोग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, तथा खालसा शिक्षक समिति अध्यक्ष राजवंत सिंह गरेवाल भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राज्य व केंद्रीय बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, दूसरे स्थान वालों को सिल्वर मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी चयनित छात्रों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ में सिख समुदाय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को भी रेखांकित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर