Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 16 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस श्याम भगत नेगी जल्द ही अपने मूल राज्य लौटेंगे। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट ने मंगलवार देर शाम नेगी को उनके पैरेंट कैडर हिमाचल भेजने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद प्रदेश में श्याम भगत नेगी को अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए जाने की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं।
फिलहाल श्याम भगत नेगी नई दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। उनके डीजीपी बनने की चर्चा लंबे समय से हो रही थी, लेकिन वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण यह फैसला रुका हुआ था। अब उनके हिमाचल लौटने की मंजूरी के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार जल्द ही उन्हें पुलिस विभाग की कमान सौंप सकती है।
श्याम भगत नेगी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से ताल्लुक रखते हैं और एमबीए की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं। उनका जन्म 15 मार्च, 1966 को हुआ था और वह 31 मार्च, 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में अगर सरकार उन्हें डीजीपी बनाती है तो वे करीब आठ महीने तक प्रदेश पुलिस के मुखिया रहेंगे।
प्रदेश में पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा के 31 मई को रिटायर होने के बाद से 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी बतौर एक्टिंग डीजीपी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मई में प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए जिन तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार किया था, उसमें श्याम भगत नेगी का नाम भी शामिल था। इस पैनल में उनके अलावा अशोक तिवारी और राकेश अग्रवाल भी थे, लेकिन वरिष्ठता के लिहाज से श्याम भगत नेगी सबसे आगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा