सिरसा: सडक़ निर्माण की मांग को लेकर दुकानदारों ने दिया धरना
सिरसा, 16 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव चौटाला में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर दुकानदारों ने बुधवार को धरना दिया और प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने बताया कि पाइप डालने के लिए सडक़ को तोड़ा गया लेकिन बाद में इसकी किसी ने सुध नहीं ली। इसके कारण दुकानद
धरने पर बैठे दुकानदार।


सिरसा, 16 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव चौटाला में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर दुकानदारों ने बुधवार को धरना दिया और प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने बताया कि पाइप डालने के लिए सडक़ को तोड़ा गया लेकिन बाद में इसकी किसी ने सुध नहीं ली। इसके कारण दुकानदारों का कामकाज ठप हो गया। बरसात में तो स्थिति वद से बदतर हो गई। अब परेशान दुकानदार आंदोलन के लिए मजबूर हो गए। दुकानदारों के धरने को अन्य ग्रामीणों ने भी समर्थन किया।

क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि तीन-चार महीने पहले पाइप लाइन डालने को लेकर सडक़ को खोद दिया। अब बरसाती सीजन में सडक़ किनारे खोदे गए गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कामकाज ठप हो गया है।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग ने सडक़ की रिपेयर करने की जहमत नहीं उठाई जिस कारण उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा है। दुकानदारों के धरने की सूचना मिलने पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सडक़ निर्माण शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। दुकानदारों ने चेतावनी दी हैं कि यदि सडक़ का जल्द निर्माण न हुआ तो दोबारा आंदोलन होगा।

डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल ने मंडी डबवाली में गुजरात गैस पाइपलाइन डालने के कारण बने गड्ढों को तुरंत भरने के निर्देश दिए है, ताकि आमजन को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि मंडी डबवाली में गुजरात गैस पाइपलाइन डालने के दौरान हुए गड्ढों से आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस पर एसडीएम ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और एजेंसी के एरिया अधिकारी को इसके तुरंत समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एजेंसी के अधिकारी को निर्देश दिए हैं पाइप लाइन डालने के दौरान या उसके उपरांत बनने वाले गड्ढों को तुरंत भरा जाए, ताकि इनमें बरसाती पानी न खड़ा हो सके और आमजन को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma