Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 16 जुलाई (हि.स.)। बेंगलुरु के किट्टगनूर इलाके में रौडी शीटर शिवप्रकाश उर्फ़ बिक्कलु शिव की हुई निर्मम हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व मंत्री बैराती बसवराज सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। यह मामला मृतक की मां विजयलक्ष्मी द्वारा भारतीनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है। अन्य आरोपितों में जगदीश, किरण, विमल और अनिल के नाम शामिल हैं।
एफआईआर में क्या है?पीड़ित परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार शिवप्रकाश एक प्लॉट विवाद को लेकर पहले से ही धमकियों का सामना कर रहा था। इसी बीच सोमवार देर रात आठ-नौ हमलावर सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आए और उसके घर के सामने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, शिवप्रकाश पहले भी कई बार बैराती बसवराज और उनके समर्थकों से जान को खतरा होने की बात बता चुका था।
पहले भी दर्ज करवाई थी शिकायत
शिवप्रकाश ने 21 फरवरी, 2025 को भारतीनगर थाने में जगदीश और अन्य के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि किट्टगनूर में खरीदे गए प्लॉट को लेकर उसे धमकाया जा रहा है और जबरन प्लॉट बेचने के लिए उसपर दबाव डाला जा रहा है। इस मामले में पहले भी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई थी।
विधायक बैराती बसवराज की प्रतिक्रिया
भाजपा विधायक बैराती बसवराज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस हत्याकांड से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मुझे जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है। मृतक और आरोपी मुझे नहीं जानते और न ही मैं उन्हें जानता हूं। कोई भी किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है, लेकिन यह नहीं होना चाहिए कि बिना प्रमाण मेरे नाम पर एफआईआर हो। मैं कानून के माध्यम से अपना नाम हटाने के लिए लड़ाई लड़ूंगा और गृह मंत्री परमेेश्वर से भी इसकी शिकायत करूंगा।
पुलिस कर रही है कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। किट्टगनूर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा