Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य टीम में हुआ है। दोनों छात्राओं ने हाल ही में रोहतक में आयोजित चयन ट्रायल्स में भाग लिया, जहाँ उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में जगह दी गई। दोनों छात्राएं शहर के होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा की तमन्ना और रिया है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आगामी 23 जुलाई से 27 जुलाई को चेन्नई में आयोजित होगी। इसमें तमन्ना और रिया हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक आरएस सिंधु ने बुधवार काे छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिया जाता है। यही कारण है कि विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।प्रधानाचार्या अनीता पन्नू दलाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि तमन्ना और रिया राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और हरियाणा का नाम रोशन करेंगी। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रामनिवास श्योकंद ने बताया कि दोनों छात्राएं बचपन से ही खेलों के प्रति समर्पित रही हैं और नियमित अभ्यास व कठिन परिश्रम से इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि तमन्ना और रिया प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका चयन उनकी मेहनत का परिणाम है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर