Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यानि गुरुवार से स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बुधवार को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इन आदेशों में कहा गया है कि बच्चों व बसों के सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सभी परिषदीय स्कूलों, सीबीएसई व आईसीएसई के समेत तमाम शिक्षा बोर्डों से सम्बंधित स्कूलों में अवकाश रहेगा। सभी स्कूल प्रबंधकों को आदेशों पर सख्ती से अमल करने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली