Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कांवड़ियों के स्वास्थ्य शिविर की ड्यूटी में लापरवाही न बरतें : मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुरादाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। सावन के पहले सोमवार पर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद (जिला अस्पताल) में 16 कावड़िये घायल अवस्था में पहुंचे। लिहाजा अस्पताल में कावंड़ियों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। दो बेड आईसीयू वार्ड में आरक्षित किए गए हैं जबकि चार बेड बर्न यूनिट में खाली रखे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि श्रावण मास में शुक्रवार से सोमवार तक 10 एंबुलेंस जिलेभर हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने रामपुर रोड, दिल्ली रोड व हरिद्वार रोड पर सावन मास में शुक्रवार से सोमवार तक 10-10 स्वास्थ्य कैंप शिविर लगाएहैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ को हाईवे पर लगाए शिविरों में तैनात किया गया है। इन शिविरों में बुखार, दर्द, उल्टी, दस्त, घाव आदि की दवा है। एंबुलेंस चालकों की ड्यूटी भी हाईवे पर लगाई गई है। सीएमओ ने आगे बताया कि शुक्रवार से सोमवार तक 10 एंबुलेंस जिलेभर हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेंगी, जिससे जरूरत पड़ने पर शिवभक्तों को फौरन अस्पताल पहुंचाया जा सके।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार शासन के निर्देशों पर सिर्फ जिला अस्पताल ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कावंड़ियों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों के स्वास्थ्य शिविर की ड्यूटी में लापरवाही न बरतें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल